Friday, July 11, 2025

3200 करोड़ के शराब घोटाले में बड़ी कार्रवाई, 22 अधिकारी निलंबित

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 2174 करोड़ रुपये के शराब घोटाले मामले में राज्य सरकार ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग के 22 अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। इसका आदेश वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग ने जारी किया है। बता दें कि सोमवार 7 जुलाई को 29 आबकारी अधिकारियों के खिलाफ आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) ने विशेष कोर्ट में करीब 2300 पन्नों का चालान पेश किया था, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है।

नोटिस के बाद भी पेश नहीं हुए आरोपी

बता दें कि शराब घोटाले के इस मामले में 29 आरोपियों को EOW की ओर से समन जारी किया गया था, लेकिन गिरफ़्तारी के डर से कोई भी आरोपी कोर्ट में पेश नहीं हुए। अब अदालत इन सभी आरोपियों को 20 अगस्त तक पेश होने के लिए नोटिस जारी किया है।

 

Latest News

जैजैपुर तहसीलदार एन.के. सिन्हा रिश्वत और अभद्रता के आरोप में निलंबित, कलेक्टर की सख्त कार्रवाई

सक्ती/जैजैपुर। राजस्व प्रकरणों के निपटारे के नाम पर रिश्वतखोरी और दुर्व्यवहार के मामलों में घिरे जैजैपुर तहसीलदार एन.के. सिन्हा...

More Articles Like This