अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा का मोटर सायकल प्ल्सर क्रमांक MP 17 ZD 3760 सें परिवहन करते पाए जाने पर की गई कार्रवाई

Must Read

अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा का मोटर सायकल प्ल्सर क्रमांक MP 17 ZD 3760 सें परिवहन करते पाए जाने पर की गई कार्रवाई

आरोपियों के कब्जे से 12.96 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती ₹ 1,29,600/-,एवं नगदी रकम ₹1700/- , बजाज़ कंपनी की प्ल्सर 125 मोटर सायकलRC नम्बर MP 17 zd 3760 क़ीमती 80,000₹ बरामद कर जुमला रक़म -2,11,300₹जप्त किया गया।

नाम आरोपी-
1. करीम मोहम्मद पिता सलीम बक्स जाति मुसलमान उम्र 28 साल निवासी ग्राम – पत्थर हा पोस्ट ढेरा थाना मऊ गंज जिला -रीवा (मध्यप्रदेश)

बस्तर जिलें में अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी पर बस्तर पुलिस को कार्यवाही करने में सफलता प्राप्त हुई है।

ज्ञात हो कि दिनांक 02.02.24 को सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति अपने आधिपत्य के एक बैग में मादक पदार्थ गांजा रखकर मोटर सायकल सें तोंगपाल सें जगदलपुर की ओर जाने की सूचना मिलने से नेशनल हाईवे 30 दरभा फ़ारेस्ट नाका पर हमराह स्टाफ के मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी करीम मोहम्मद पिता सलीम बक्स उम्र 28 साल निवासी ग्राम -पत्थरहा पोस्ट ढेरा थाना मऊगंज जिला-रीवा (मध्यप्रदेश)को पकड़े। जिनके तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से कुल 12.96 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 1,29,600/- रुपया, एक नग बजाज कम्पनी की प्लसर 125cc मोटरसाइकिल एवं नगदी रकम 1700/- रुपया बरामद हुआ। उक्त समान को जप्त कर आरोपी का कृत्य अपराध धारा एनडीपीएस एक्ट का पाया जाने से 01 नफर आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध सदर कायम कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश करने रवाना किया गया है।

* महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी –
निरीक्षक – केशरी चन्द साहू,
उप निरीक्षक- ललित नेगी
सहायक उप निरीक्षक -डी ०डी० सिंह , प्र.आ.गणेश कोरार्म , बुधरू बघेल आरक्षक अलेश्वर किन्डो,आरक्षक रघूनाथ कश्यप ,आरक्षक -रमेश मौर्य,पंचम सिंह उईके,मुकेश बघेल ,नदीम नाग

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This