ग्रामीण सड़कों पर भारी वाहन एवं केजव्हील युक्त ट्रैक्टर चलाने वालों पर करें कार्यवाही – कलेक्टर

Must Read

ग्रामीण सड़कों पर भारी वाहन एवं केजव्हील युक्त ट्रैक्टर चलाने वालों पर करें कार्यवाही – कलेक्टर

जनपद सदस्य नरेश चौहान ने पत्र लिखकर कराया ध्यानाकर्षण…

सारंगढ़: भारी वाहन एवं केजव्हील युक्त ट्रैक्टर से जिले के ग्रामीण सड़कों की आत्मा भी क्षतिग्रस्त हो गई है, लेकिन कुछ लोग अपने तनिक फायदे के लिए सार्वजनिक नुकसान करने से भी गुरेज नही करते। सरकार की लाख समझाईश और निर्दर्शों को हवा मे उड़ाकर मनमाने ढंग से केजव्हिल और भारी वाहन चलाकर सड़कों की जान निकालकर लाखों करोड़ों की सड़क को बर्बाद करने मे तुले हैँ । उपरोक्त स्थिति से विचलित समाजसेवी एवं जनपद सदस्य नरेश चौहान ने जिलाधीश को पत्र लिखकर वस्तुस्थिति से अवगत कराया था। जिस पर कर्तव्यनिष्ठ कलेक्टर दी मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल सारंगढ़ एवं बिलाईगढ़ सीईओ को पत्र लिखकर ग्रामीण सड़कों मे भारी वाहन एवं केजव्हिल युक्त ट्रैक्टर पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है।

कलेक्टर से जारी निर्देशानुसार

जनपद सीईओ को भेजे गये पत्र मे लेख है कि नरेश चौहान, ज.प. सदस्य क्षे.क्र. 12 ग्राम बोरिदा, तह. सारगढ, जिला सारंगढ-बिलाईगढ़ (छ.ग) के द्वारा आवेदन प्रस्तुत कर लेख किया गया है कि इस जिले अतर्गत समस्त ग्रामीण सड़कों पर भारी वाहन एवं केजव्हील युक्त ट्रेक्टर प्रतिबंधित है परंतु उसके बाद भी भारी वाहन व केजव्हील युक्त ट्रेक्टर अवैधानिक रुप से आवागमन हो रही है जिससे सड़कों की स्थिति जर्जर हो रही है। अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि ग्रामीण स्तर पर ग्राम पंचायत सचिवों का बैठक आयोजित कर मुनादी करानें एवं जन जागरूकता अभियान चलाकर संबंधित के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करने निर्देश जारी करें।

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This