Getting your Trinity Audio player ready...
|
आबकारी वृत्त सक्ति के क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जामपाली थाना सक्ति में महिला समूह के द्वारा लगातार नशे के विरुद्ध जन जागृति अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी में ग्राम में अवैध रूप से शराब कारोबार में लिप्त व्यक्तियों को समझाइश दी गई पर ग्राम पंचायत के मना करने पर भी कुछ व्यक्तियों के द्वारा अवैध रूप से शराब का कारोबार बंद नहीं किया गया जिससे अन्य गांव के लोग भी जाम पाली में जाकर शराब का सेवन कर गांव का माहौल खराब करने लगे ।
ग्राम की महिलाओं ने सहायक जिला आबकारी अधिकारी आशीष उप्पल से इस संबंध में आवेदन दिया तत्काल आबकारी विभाग की टीम ने ग्राम की महिला समूह के साथ संदिग्ध शराब कारोबारी के घरों में दबिश दी जिसमें एक व्यक्ति भोपाल भारद्वाज पिता रामचरण के घर 4 नग प्लास्टिक पाउच प्रत्येक में 500 मिली कुल मात्रा 2 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। महिला समूह के सामने ही आरोपी ने उक्त महुआ शराब पाउच को 30 रूपए में ग्राहकों को बेचना स्वीकार किया और भविष्य में कभी भी महुआ शराब न बनाने और न ही बेचने का वायदा किया गया।
महिला समूह के इस सराहनीय कार्य में आगे भी आबकारी वृत्त सक्ती का सदैव सहयोग रहेगा।
उक्त कार्रवाई में ग्राम पंचायत जामपाली की सरपंच श्रीमती कलावती सांडे, महिला समूह और सहायक जिला आबकारी अधिकारी आशीष उप्पल की टीम में आबकारी मुख्य आरक्षक गोपाल डनसेना , परस राम कहरा वाहन चालक कमलेश का सराहनीय योगदान रहा।