रेलवे स्टेशन से यात्रियों का मोबाइल उड़ाने वाला आरोपी गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद

Must Read

Accused who blew up passengers mobile from railway station arrested, stolen goods recovered

रायपुर। रेसुब टी.ओ.पी.बी. मंडल टास्क टीम, रेसुब रायपुर और जीआरपी रायपुर के साथ संयुक्त रूप से रायपुर रेलवे स्टेशन से यात्रियों का मोबाइल उड़ाने वाले 01शातिर चोर को 05 नग मोबाइल फोन (कीमती 85000/ रुपया) के साथ पकड़ा गया। पोस्ट प्रभारी रायपुर के नेतृत्व में मंडल टास्क टीम प्रभारी साथ में -03 बल सदस्यों व जीआरपी थाना रायपुर के अधिकारी व हमराह स्टाफ के साथ मुखबिर सूचना पर सीसीटीवी फुटेज में दिखे हुलिया का एक व्यक्ति को समय 10.50 बजे रायपुर रेलवे स्टेशन सिटी बस स्टैंड के पास चोरी का मोबाइल फोन के साथ पकड़ा गया, पूछ ताछ करने पर अपना नाम पता दीपक कुमार देवांगन पिता बोधराम देवांगन उम्र 24 वर्ष, साकिन ग्राम खरमोरा वार्ड नं 31, बजरंगबली चौक के पास, थाना रामपुर जिला कोरबा (छ ग) का रहने वाला बताया, उसके पास 05 नग मोबाइल फोन मिला, जिसे रायपुर रेलवे स्टेशन के टिकट बुकिंग काउंटर , पूछताछ केंद्र और प्लेट फार्म नं 01से यात्रियों का मोबाइल फोन कुछ दिन पहले चोरी करना स्वीकार किया उसके पास से 05 नग मोबाइल फोन मिला।

(1) वन प्लस 7 ब्लू रंग कीमती 37000/ रुपया
(2) विवो Y 20 मॉडल V 2029,ब्लू रंग, कीमती 16000/ रुपया
(3) विवो Y 11 मॉडल 1906 , पिंक रंग कीमती 10,000/
(4)Realme मॉडल C 2 ब्लू रंग, कीमती 7000/ रुपया
(5) सैमसंग गैलक्सी मॉडल M 31नीला रंग का कीमती 15000/ रुपया का ,कुल 05 नग मोबाइल फोन मिला जप्त संपति मोबाइल की कुल कीमत 85000/( पचासी हजार रुपया मात्र) आरोपी के कब्जे से बरामद कर जप्त किया गया उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर जीआरपी थाना रायपुर पकड़कर लाया गया जीआरपी थाना रायपुर मे उक्त आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 16/2023 धारा 41(1+4) सीआरपीसी, 379 आईपीसी दिनांक 18.07.23 का मामला पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय रायपुर के समक्ष पेश किया गया।

Latest News

नाट्य समीक्षा: “क्रॉस पर्पज” नागपुर में मन मोह लेता है

नागपुर, 21 सितंबर 2024 – कल रात शहर ने अल्बर्ट कैमस के "क्रॉस पर्पज" का एक शक्तिशाली प्रदर्शन देखा,...

More Articles Like This