निवेशकों का पैसा गायब कर अंडरग्राउंड हुआ आरोपी, पुलिस कर रही सरगर्मी से तलाश

Must Read

Accused went underground after missing investors’ money, police is actively searching

महाराष्ट्र नागपुर “एक महीने में पैसा डबल” यह सुनते ही किसी भी व्यक्ति के मन में पहले तो पैसा डबल करने की ललक आती है, वहीं दूसरी तरफ अधिकतर मामलों में लोग ठगी का शिकार हो जाते हैं। पैसा डबल करने के लालच में निवेशक अपना पैसा निवेश करने को तैयार हो जाते हैं, जिसका फायदा किसी फ्रॉड को ही मिल पाता है। इसी कड़ी में नागपुर के राजिक कुरैशी का नाम भी शामिल है। एक महीने में पैसा डबल करने का झांसा देकर फर्जीवाड़ा करने वाले राजिक कुरैशी की तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है। फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद से ही राजीव अंडरग्राउंड हो गया है।

बताया जा रहा है कि राजिक कुरैशी की तलाश में दो अलग-अलग टीमें काम कर रही है, इस मामले में उसके पिता को पुलिस ने हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वही राजीव के साथ पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वे केवल रकम जमा करने का काम करते थे, जो कलेक्शन होता था वह सीधे राजिक कुरैशी के पास जमा किया जाता था। जिसे वह स्वयं ही व्यवसाय में पैसा निवेश करता था और एक महीना पूरा होने के बाद निवेशक को दोगुनी रकम वापस करता था। निवेशकों को बताया गया था कि वह इंटरनेशनल शेयर ट्रेडिंग करता है, विदेश में पैसा निवेश होने से फायदा अधिक होता है।

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This