मुंगेली।जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (IPS) के निर्देशन में सिटी कोतवाली पुलिस ने अवैध गांजा खेती के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी यादोराम यादव को गिरफ्तार किया है।
कैसे पकड़ा गया आरोपी?
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम नेवासपुर में यादोराम यादव अपने घर के बाड़ी में अवैध रूप से गांजा उगा रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बाड़ी में छापा मारा, जहां गांजे के पांच पौधे सूखते हुए पाए गए। इन पौधों की लंबाई 18 से 72 इंच और कुल वजन 3.870 किलोग्राम था। इसकी अनुमानित कीमत लगभग 4000 रुपये बताई गई है।
आरोपी पर मामला दर्ज
पुलिस ने आरोपी यादोराम यादव को एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(1) के तहत गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ अवैध मादक पदार्थ की खेती और बिक्री के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल व एसडीओपी एस.आर. धृतलहरे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी संजय सिंह राजपूत और उनकी टीम ने अहम भूमिका निभाई। टीम में सउनि मधुकर रात्रे, प्रआर मनोज सिंह, नोखेलाल कुर्रे, आरक्षक नोहर डड़सेना, टेकसिंह साहू, मनोज टंडन, रवि श्रीवास और महिला आरक्षक बबिता श्रीवास शामिल थे।