Saturday, August 30, 2025

महिला से दुष्कर्म और मारपीट का आरोपी गिरफ्तार

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

कोरबा। चौकी कोरबी, थाना पसान क्षेत्र में महिला से दुष्कर्म और मारपीट के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार, 10 अगस्त 2025 को पीड़िता ग्राम सेंधा से बस पकड़ने के लिए खड़ी थी, तभी आरोपी शिव भजन मार्को (38), निवासी बागबुडी, स्कूटी से वहां पहुंचा और घर छोड़ने के बहाने उसे मार्टिन जंगल ले गया। वहां उसने जबरन शारीरिक संबंध बनाए और विरोध करने पर पीड़िता के साथ मारपीट की।

पीड़िता की शिकायत पर अपराध क्रमांक 149/2025, धारा 64(1), 87, 115(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने उसी दिन शाम 8:30 बजे आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।

महिला संबंधी गंभीर अपराध को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर और एसडीओपी पंकज ठाकुर के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी कोरबी ने टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई की।

Latest News

कोरबा: गेवरा बस्ती में लाइन में तार ठीक करते समय ठेका कर्मी की मौत

कोरबा। जिले के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत गेवरा बस्ती, धरमपुर में आज सुबह एक दुखद घटना घटी। ठेका कर्मी सतीश...

More Articles Like This