मौसम विभाग के अनुसार 3 से 6 फरवरी के बीच बारिश और ओलावृष्टि के आसार

Must Read

मौसम विभाग के अनुसार 3 से 6 फरवरी के बीच बारिश और ओलावृष्टि के आसार

फरवरी लगते ही राजस्थान का मौसम एकदम से बदल गया है। बुधवार गुरूवार को कई जिलों में बारिश के साथ ओले गिरे । फिलहाल 6 फरवरी तक मौसम के यूही बने रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके असर से 3 से 6 फरवरी के बीच बारिश और ओलावृष्टि के आसार है। इस दौरान तापमान में भी बदलाव देखने को मिलेगा।

राजस्थान मौसम विभाग के मुताबिक, 3-4 फरवरी को राज्य में एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इसके प्रभाव से राज्य में 3-5 फरवरी के दौरान मेघगर्जन, बारिश व ओलावृष्टि गतिविधियां देखने को मिलेगी। खास करके जोधपुर, बीकानेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है, इसका असर करीब तीन दिन तक रहेगा।

Latest News

BJP सांसद सुभाष बराला की कार दुर्घटनाग्रस्त, गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती, चुनाव प्रचार से लौटते वक्त पेड़ से टकराई कार

भाजपा  के राज्यसभा सांसद सुभाष बराला सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सुभाष बराला हरियाणा ...

More Articles Like This