मौसम विभाग के अनुसार अगले हफ्ते हो जाएगी मानसून की एंट्री

Must Read

मौसम विभाग के अनुसार अगले हफ्ते हो जाएगी मानसून की एंट्री

मध्यप्रदेश में लगातार मौसम बदल रहा है. कभी गर्मी की मार से लोग परेशान हैं तो कभी बारिश से लोगों को राहत मिल रही है. इसी बीच मानसून को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. मौसम विभाग के मुताबिक एमपी में अगले हफ्ते मानसून की एंट्री हो जाएगी. बताया जा रहा है कि मानसून में कुछ ठहराव के संकेत हैं. मानसून तय समय 17-18 जून के आसपास ही पहुंचने की संभावना है. जिसके चलते भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है.मौसम विभाग ने सोमवार को कई जिलों में बारिश के लिए चेतावनी जारी की है. डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्णा जिला में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है.

इन जिलों में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है. यहां ओलावृष्टि होने के लिए भी चेतावनी जारी की गई है.वहीं ग्वालियर चंबल अंचल के जिलों में लू चलने की संभावना जताई है. प्रदेश के 10 शहरों का तापमान अभी भी 43 डिग्री सेल्सियस के पार है. सबसे ज्यादा तापमान दमोह 44.5, निवाड़ी और छतरपुर में 44.2, टीकमगढ़ में 44 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. वहीं सबसे कम सर्वाधिक अधिकतम तापमान शाजापुर में 34.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ…

Latest News

मोदी सरकार ने MP को दिया बड़ा तोहफा: 5 नए आयुर्वेद महाविद्यालय की सौगात, 50 बिस्तर वाले 2 आयुष चिकित्सालयों को भी मिली स्वीकृति

भोपाल। राष्ट्रीय आयुष मिशन अंतर्गत प्रदेश में 5 नवीन शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय और 2 नवीन 50 बिस्तरीय आयुष चिकित्सालयों...

More Articles Like This