KORBA – जुआ खेल रहे जुआरियों पर पुलिस की कार्रवाई , 03 लोगो को किया गिरफ्तार……..

Must Read

छत्तीसगढ़ BNA24 न्यूज़ कोरबा – थाना कुसमुण्डा क्षेत्रांतर्गत दाव लगाकर ताशपत्तों से जुआ खेल रहे तीन जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जुआरियों के विरुद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है।

पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल द्वारा क्षेत्र में अवैध कारोबारियों जुआ, सटटा, आबकारी एक्ट के तहत सख्त कार्यवाही किये जाने के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह के मार्गदर्शन पर विशेष अभियान के तहत जुआ एक्ट के कार्यवाही हेतु मुखबिर लगाया गया |

इसी क्रम में दिनांक 20 अक्टूबर 2021 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम चुरैल में सार्वजनिक स्थान  पर कुछ व्यक्ति ताशपत्ती से रूपये पैसो का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है कि इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए  कुसमुण्डा पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर जुआ खेलते 03 लोगों को पकड़ा गया |

आरोपियों के कब्जे से कुल 4090 /- रूपये व 52 पत्ती ताश को जब्त किया गया है। थाना कुसमुण्डा क्षेत्रांतर्गत लगातार जुआ सटटा, आबकारी के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है।

आरोपीगण
01. जुम्मन कुरैशी पिता स्व. सुन्नै कुरैशी उम्र 34वर्ष निवासी ग्राम खोडरी थाना कुसमुण्डा। 02. छोटेलाल उर्फ पेटला पिता स्व. घासीराम गोसाई उम्र 28वर्ष निवासी ग्राम खोडरी थाना कुसमुण्डा 03. समार सिंह पिता पूरान सिंह कंवर उम्र 40वर्ष निवासी ग्राम चुरैल थाना कुसमुण्डा

Latest News

*कोरबा: रक्षित केंद्र पर बलवा ड्रिल का किया गया अभ्यास, पुलिस ने दिखाई तैयारियां*

कोरबा, 20 सितंबर 2024: शहर में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य से आज रक्षित केंद्र, कोरबा के...

More Articles Like This