Getting your Trinity Audio player ready...
|
कवर्धा: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में लगातार हो रही बारिश अब आफत बनती जा रही है। बोड़ला ब्लॉक के अंतर्गत घुमाछापर गांव के पास स्थित टमरू नाले में रेत से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक आई बाढ़ की चपेट में आ गई, जिससे बड़ा हादसा होते-होते बचा। इस घटना में ट्रॉली में सवार सभी 7 मजदूर तेज बहाव में बह गए, हालांकि सभी ने अपनी सूझबूझ और हिम्मत से तैरकर अपनी जान बचा ली।
29 दिनों से हड़ताल पर NHM कर्मचारी, सरकार ने जारी किए नए नियुक्ति पत्र
जानकारी के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब मजदूर टमरू नाले से रेत निकालकर वापस लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि उनकी ट्रैक्टर-ट्रॉली नाले के बीचों-बीच फंस गई थी। इसी दौरान, तेज बारिश के कारण नाले का जलस्तर अचानक बहुत तेजी से बढ़ गया। पानी का बहाव इतना तेज था कि ट्रैक्टर-ट्रॉली समेत उसमें सवार सभी मजदूर बहने लगे।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह लोग नाले से अवैध तरीके से रेत निकाल रहे थे। अचानक आए पानी के तेज बहाव में फंसने के बाद मजदूरों ने किसी तरह हिम्मत करके नाले में छलांग लगा दी और तैरकर सुरक्षित बाहर निकल आए।
घटना के बाद, जहां मजदूरों की जान तो बच गई, वहीं रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली तेज बहाव में बह गई और पूरी तरह से पानी में डूब गई। स्थानीय लोगों ने इस घटना के बाद क्षेत्र में हो रहे अवैध रेत खनन पर रोक लगाने की मांग की है।
गौरतलब है कि मानसून के सक्रिय होने के बाद छत्तीसगढ़ के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं, जिसके कारण ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं। लोगों को सलाह दी जा रही है कि वे उफनते नदी-नालों को पार करने से बचें ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके।