Getting your Trinity Audio player ready...
|
बिहार में चल रही ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के पांचवें दिन एक हादसा हो गया, जिसमें एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया। गुरुवार को यह यात्रा शेखपुरा से शुरू होकर लखीसराय की ओर बढ़ रही थी, जिसमें कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव शामिल थे।
CM साय ने मंत्री बने राजेश अग्रवाल, खुशवंत साहेब और गजेंद्र यादव को दी बधाई
हादसा उस समय हुआ जब तेजस्वी यादव का रोड शो शेखपुरा शहर में चल रहा था। भारी भीड़ के बीच, एक वाहन की चपेट में आने से एक सुरक्षाकर्मी का पैर टूट गया। घायल जवान की पहचान झारखंड के देवघर निवासी शंभु सिंह के रूप में हुई है, जो एक सुरक्षाकर्मी के रूप में तैनात थे।
इस घटना के बाद मौके पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। साथी सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत घायल जवान को गाड़ी के नीचे से निकाला और प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा।
गौरतलब है कि यह यात्रा के दौरान हुआ दूसरा हादसा है। इससे पहले, नवादा में भी राहुल गांधी की गाड़ी की चपेट में आने से एक पुलिसकर्मी घायल हो गया था। यह घटनाएं यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर रही हैं। यह यात्रा सुबह त्रिमुहानी स्थित दुर्गा मंदिर से शुरू हुई थी और फिलहाल लखीसराय पहुंच चुकी है।