Sunday, October 19, 2025

Accident At House Warming Ceremony : गृह प्रवेश में मातम बेकाबू कार ने पंडाल रौंदा, चार की हालत नाज़ुक

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

अंबिकापुर (सरगुजा), छत्तीसगढ़: खुशियों भरे गृह प्रवेश समारोह में शुक्रवार की शाम मौत का तांडव मच गया। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में एक तेज रफ़्तार अनियंत्रित कार सीधे समारोह स्थल में घुस गई और पंडाल को तोड़ते हुए खाना खा रहे कई लोगों को रौंद दिया। इस भीषण हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।

Asia Cup 2025: सुपर-4 में भारत ने श्रीलंका को सुपर ओवर में हराया, सूर्यकुमार यादव का भावुक वीडियो वायरल

रिसेप्शन पार्टी के दौरान हुआ हादसा

यह दिल दहला देने वाली घटना शुक्रवार शाम करीब 8 बजे गांधीनगर थाना क्षेत्र के डेरी फार्म रोड, वार्ड क्रमांक 3 में हुई।

  • पीड़ित परिवार ने गृह प्रवेश की पूजा के बाद शाम को रिसेप्शन पार्टी रखी थी।
  • रिश्तेदार और मोहल्लेवासी पंडाल में बैठकर खाना खा रहे थे।
  • इसी दौरान, सड़क पर आई एक तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित हो गई और सुरक्षा घेरा तोड़कर सीधे समारोह स्थल में घुस गई।
  • कार ने पंडाल को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया और अचानक हुई इस घटना में कई लोग कार की चपेट में आ गए।

चार की हालत गंभीर, ड्राइवर फरार

हादसे के तुरंत बाद मौके पर चीख-पुकार और अफरा-तफरी मच गई। लोग आनन-फानन में घायलों को निकालने में जुट गए।

  • इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
  • घटना के बाद कार चालक अपना वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।

गांधीनगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि कार चालक नशे में था या यह हादसा किसी तकनीकी खराबी के कारण हुआ। इस घटना ने एक बार फिर ऐसे सार्वजनिक समारोहों में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Latest News

Maoist Rehabilitation :संगठन की कमर टूटी, स्थानीय हिंसा पर असर

जगदलपुर, 19 अक्टूबर (वेदांत समाचार): माओवादी आंदोलन के इतिहास में यह सप्ताह निर्णायक साबित हुआ है। छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में...

More Articles Like This