Getting your Trinity Audio player ready...
|
बलरामपुर, 10 जुलाई 2025। जिले में भ्रष्टाचार पर शिकंजा कसते हुए आज भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा।
जानकारी के अनुसार, पटवारी महेंद्र कुजूर ने एक किसान से जमीन के सीमांकन के एवज में 15 हजार रुपए की मांग की थी। पीड़ित किसान ने इसकी शिकायत ACB कार्यालय में दर्ज कराई। शिकायत की पुष्टि के बाद ACB की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई को अंजाम दिया।
टीम ने शंकरगढ़ रेस्ट हाउस में आरोपी पटवारी को तय रकम लेते ही धरदबोचा। गिरफ्तारी के बाद पटवारी से पूछताछ की जा रही है।
छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा कदम: कलेक्टरों को NSA के तहत कार्रवाई की शक्ति