Thursday, July 31, 2025

एबी डिविलियर्स का खुलासा: विराट कोहली थे नाराज़, महीनों तक नहीं हुई दोनों के बीच बातचीत

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की दोस्ती की मिसाल क्रिकेट जगत में दी जाती है। दोनों ने सालों तक RCB के लिए साथ खेला और मैदान के बाहर भी गहरी दोस्ती निभाई। लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू में एबी डिविलियर्स ने चौंकाने वाला खुलासा किया है कि एक वक्त ऐसा भी आया जब विराट कोहली उनसे काफी नाराज़ हो गए थे और कई महीनों तक बात नहीं की थी।

आखिर क्या थी नाराजगी की वजह?

डिविलियर्स ने बताया कि जब विराट कोहली ने पिछले साल निजी कारणों से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से नाम वापस लिया था, तो उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर खुलासा कर दिया था कि विराट और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। यह बात विराट को निजी रखनी थी, लेकिन डिविलियर्स के इस बयान के बाद वह जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

एबी डिविलियर्स ने क्या कहा?

डिविलियर्स ने बताया, “विराट मुझसे बात नहीं कर रहे थे, और यह मेरे लिए बेहद मुश्किल समय था। मैंने अनजाने में एक बहुत बड़ी गलती कर दी थी। जब उन्होंने दोबारा मुझसे बात करना शुरू किया, तो मुझे बेहद राहत मिली। भगवान का शुक्र है कि हमारी दोस्ती फिर से पहले जैसी हो गई है।”

विराट के टेस्ट रिटायरमेंट पर डिविलियर्स की प्रतिक्रिया

डिविलियर्स ने यह भी बताया कि विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसले पर उन्होंने लंबी बातचीत की। डिविलियर्स बोले, “मैंने 2018 में क्रिकेट को अलविदा कहा था और विराट भी अब उसी मोड़ पर हैं। वह एक बहुत सोच-समझकर लिया गया फैसला था और मैं उनके इस निर्णय का पूरा समर्थन करता हूं।”

Latest News

19 साल की दिव्या देशमुख बनीं FIDE महिला वर्ल्ड कप विजेता, भारत की 88वीं ग्रैंडमास्टर भी बनीं

नई दिल्ली, 28 जुलाई 2025 – भारत की उभरती हुई शतरंज खिलाड़ी दिव्या देशमुख ने इतिहास रच दिया है।...

More Articles Like This