Getting your Trinity Audio player ready...
|
सक्ति। मां महामाया दुर्गा उत्सव समिति, पुराना स्टेट बैंक के सामने स्थित दुर्गा पंडाल में प्रतिदिन भक्तों के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को “आरती थाल सजाओ प्रतियोगिता” का भव्य आयोजन हुआ।
समिति को प्रतियोगिता हेतु लगभग 20 आकर्षक आरती थालियां प्राप्त हुईं। निर्णायक के रूप में आमंत्रित सैनी गौरव अग्रवाल ने सभी प्रतिभागियों की रचनात्मकता व मेहनत की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रत्येक थाली अपनी अलग कलात्मक छाप छोड़ रही थी, इसलिए निर्णय करना बेहद कठिन रहा।
परिणाम इस प्रकार रहे –
प्रथम पुरस्कार – गार्गी/सौरभ अग्रवाल
द्वितीय पुरस्कार – राजकुमारी
तृतीय पुरस्कार – गरिमा (पिता रविन्द्र अग्रवाल)
समिति की ओर से सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए गए। आयोजन में पंडाल परिसर श्रद्धा और उत्साह से भरा नजर आया।