Saturday, January 17, 2026

Aarakshak Chayan : धमतरी जिले के चयनित आरक्षकों के लिए दस्तावेज़ सत्यापन तिथि घोषित

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Aarakshak Chayan , रायपुर। छत्तीसगढ़ जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग चयन परीक्षा वर्ष 2023-24 के अंतर्गत चयनित अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है। 09 दिसंबर 2025 को घोषित चयन सूची में धमतरी जिले हेतु चयनित आरक्षक (जीडी), आरक्षक (चालक) तथा आरक्षक (ट्रेड–धोबी) के सभी अभ्यर्थियों के लिए दस्तावेज़ सत्यापन की तिथि और निर्देश विभाग की ओर से घोषित कर दिए गए हैं।

Bilaspur Train Accident : बिलासपुर में हुए रेल हादसे पर तुरंत एक्शन, शीर्ष अधिकारियों पर गिरी गाज

पुलिस विभाग के अनुसार, नियुक्ति की आगामी प्रक्रिया एवं चरित्र सत्यापन के लिए अभ्यर्थियों को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पुलिस कार्यालय धमतरी, स्थापना शाखा में कार्यालयीन समय में उपस्थित होना अनिवार्य है। अभ्यर्थियों को अपने सभी मूल दस्तावेजों के साथ उनकी तीन–तीन छायाप्रतियाँ, तीन पासपोर्ट साइज फोटो तथा अनुप्रमाणन फार्म (तीन प्रतियों में) पूर्ण रूप से भरकर प्रस्तुत करना होगा।

अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि अनुप्रमाणन फार्म के पृष्ठ–5 पर मांगे गए पहचान पत्र को सक्षम प्राधिकारी से सत्यापित कराना अनिवार्य है। सत्यापित पहचान पत्र की तीन प्रतियों को भी अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के समय प्रस्तुत करना होगा।

पुलिस विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा है कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उपस्थित न होने पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है। इसलिए सभी चयनित उम्मीदवार समय पर दस्तावेज़ों के साथ उपस्थित हों।दस्तावेज़ सत्यापन का यह चरण आरक्षक पद पर नियुक्ति की दिशा में बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है, इसलिए अभ्यर्थियों को विभागीय निर्देशों का कड़ाई से पालन करने की अपील की गई है।

Latest News

Bank Of Maharashtra : बैंक ऑफ महाराष्ट्र अप्रेंटिसशिप भर्ती के लिए आवेदन शुरू, ग्रेजुएट युवाओं को बैंकिंग करियर बनाने का सुनहरा मौका

नई दिल्ली। बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बैंक ऑफ...

More Articles Like This