Monday, October 20, 2025

आमिर खान की ‘सितारे जमीं पर’ बनी हिट, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी देखी फिल्म, साउथ सिनेमा पर भारी पड़ा बॉलीवुड

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

आमिर खान की नई फ़िल्म ‘सितारे ज़मीं पर’ पिछले शुक्रवार को सिनेमाघरों में उतरते ही चर्चा का केंद्र बन गई। बीते दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केंद्र में फ़िल्म की विशेष स्क्रीनिंग देखी और इसकी तस्वीरें एक्स (Twitter) पर साझा कीं। उन्होंने लिखा कि फ़िल्म न्यूरोडायवर्जेंट लोगों की वास्तविक कहानियां दिखाकर विविधता, समानता और समावेश का सशक्त संदेश देती है। स्क्रीनिंग में आमिर खान भी पूरी टीम के साथ मौजूद रहे।

कम बजट (लगभग ₹90 करोड़) में बनी इस फ़िल्म ने अब तक ₹75 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है और हिट का तमगा पाने से बस कुछ कदम दूर है। ‘सितारे ज़मीं पर’ फिलहाल केवल बड़े पर्दे पर ही दिखाई जाएगी; ओटीटी पर रिलीज़ की कोई जल्द योजना नहीं है।
इंडिया टीवी ने फ़िल्म को 3 स्टार दिए, जबकि सेकनिल्क के अनुसार शुरुआती पांच दिनों का बॉक्स-ऑफ़िस कलेक्शन इस प्रकार रहा—शुक्रवार ₹10.7 करोड़, शनिवार ₹20 करोड़, रविवार ₹27 करोड़, सोमवार ₹8.5 करोड़ और मंगलवार ₹8.5 करोड़।


इसी दिन रिलीज़ हुई दक्षिण भारतीय सुपरस्टार धनुष की ‘कुबेरा’ ने भी धूम मचाई है, मगर कमाई के मामले में वह आमिर की फ़िल्म से पीछे है। ‘कुबेरा’ का पांच-दिनी कलेक्शन लगभग ₹60 करोड़ रहा, जबकि ‘सितारे ज़मीं पर’ ने पांच दिन में ही इस आंकड़े को पार कर लिया।

कुल मिलाकर, बॉलीवु‍ड ने इस हफ़्ते बॉक्स-ऑफ़िस पर साउथ सिनेमा पर बढ़त बना ली है और ‘सितारे ज़मीं पर’ दर्शकों से मिले सकारात्मक रिव्यू और मज़बूत कमाई के दम पर बड़ी हिट बनने की ओर अग्रसर है।

Latest News

Zaira Wasim :जायरा वसीम ने रचाई शादी, सोशल मीडिया पर किया ऐलान

Zaira Wasim : बॉलीवुड फिल्म ‘दंगल’ से फेमस हुई एक्ट्रेस जायरा वसीम एक बार फिर चर्चा में हैं। लंबे...

More Articles Like This