पानी के तेज बहाव में बहकर लापता हुआ युवक,युवक को ढूंढने में नहीं मिली सफलता

Must Read

पानी के तेज बहाव में बहकर लापता हुआ युवक,युवक को ढूंढने में नहीं मिली सफलता

कोरबा जिले के राताखार के पास से गुजरे नहर में बह गए युवक का बुधवार को दूसरे दिन भी पता नहीं चल सका। मूल रूप से पड़ोसी राज्य झारखंड का रहने वाला युवक मंगलवार को नहाते समय पानी के तेज बहाव में बहकर लापता हो गया है। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, राताखार बस्ती में मूलत: झारखंड निवासी मजदूर शमशाद अली (26) किराए से रहता था। वो मजदूरी करके अपना भरण-पोषण कर रहा था। शमशाद सोमवार को नहाने के लिए राताखार के पास से गुजरे नहर में पहुंचा था। यहां पानी का बहाव बहुत अधिक तेज था, जिसके चलते वो बह गया। आसपास नहर में मौजूद लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मिला।

अभी तक नहीं मिल सका है युवक

मजदूर के लापता होने के बाद सिटी कोतवाली पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नहर में गोताखोरों को उतारा, लेकिन युवक का पता नहीं चल सका। इसके बाद नहर का पानी कम करवाकर भी लापता व्यक्ति की तलाश की जा रही है, हालांकि अभी तक उसे ढूंढने में सफलता नहीं मिल सकी है।

Latest News

ग्राम पोंदुम से अपहृत 6 माह का बालक सकुशल बरामद स्वास्थ्य परीक्षण कराकर परिजनों किया गया सुपूर्द

संवाददाता धीरज मेहरा/ छत्तीसगढ़ दंतेवाड़ा के पोदुम गाँव से 6 माह का बालक राजकुमार पोड़ियाम को उसके घर से...

More Articles Like This