Monday, July 21, 2025

कोरबा में दो सड़क हादसों ने ली दो जानें, 24 घंटे में दो मौतें

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

कोरबा, 20 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में तेज रफ्तार और लापरवाही ने एक बार फिर दो लोगों की जान ले ली। बीते 24 घंटे के भीतर जिले के दो अलग-अलग क्षेत्रों में हुए दर्दनाक सड़क हादसों में अधिवक्ता सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों मामलों में वाहन चालक मौके से फरार हो गए हैं, जबकि पुलिस जांच में जुटी हुई है।

अधिवक्ता नरेंद्र जायसवाल की सड़क हादसे में मौत

पहला हादसा कोरबा-चांपा मार्ग में उरगा थाना क्षेत्र के भस्मा गांव के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, अधिवक्ता नरेंद्र जायसवाल, जो अंजोली पाली गांव के निवासी थे, कोरबा न्यायालय में कार्य निपटाकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि चक्के की चपेट में आकर अधिवक्ता की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामला दर्ज कर लिया है।

बांकी मोंगरा में राखड़ वाहन ने युवक को कुचला, सिर धड़ से अलग

दूसरी घटना बांकी मोंगरा थाना क्षेत्र की है। शनिवार रात दो नंबर दफाई राखड़ डेम के पास एक राखड़ परिवहन में लगे भारी वाहन ने एक बाइक सवार युवक को कुचल दिया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई और हादसे की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि युवक का सिर धड़ से अलग हो गया। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है, परंतु प्रारंभिक जानकारी में वह किसी प्राइवेट कंपनी का कर्मचारी बताया जा रहा है।

Latest News

सरकारी देशी शराब की बोतल में निकला कीड़ा, कटघोरा में हड़कंप, आबकारी विभाग पर उठे सवाल

कटघोरा, कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कटघोरा क्षेत्र में संचालित एक सरकारी देशी शराब दुकान में शराब की...

More Articles Like This