हनुमान जयंती पर बन रहा अद्भुत संयोग,इन चार राशिवालों के लिए शुभ साबित होगा संयोग

Must Read

हनुमान जयंती पर बन रहा अद्भुत संयोग,इन चार राशिवालों के लिए शुभ साबित होगा संयोग

इस साल संकटमोचक हनुमान जी के जन्‍मोत्‍सव पर अद्भुत संयोग बन रहा है। आज 23 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव पर ग्रहों के सेनापति मंगल गोचर कर रहे हैं। साथ ही आज मंगलवार भी है। मंगलवार का दिन भगवान हनुमान को प्रसन्‍न करने और मंगल ग्रह को मजबूत करने के लिए विशेष होता है। इस तरह मंगलवार के दिन यानी कि 23 अप्रैल मंगलवार को हनुमान जन्मोत्सव के दिन अंतरिक्ष में मंगल ग्रह का अपना राशि बदलना विशेष घटना है। मंगल अभी तक शनि के साथ कुंभ राशि में थे और अब ग्रहों के सेनापति मंगल गुरु के घर मीन राशि में अपना अगला पड़ाव बनाएंगे। इस तरह आज एकसाथ 3 बड़े संयोग – हनुमान जन्मोत्सव, मंगलवार एवं मंगल ग्रह का राशि परिवर्तन का बन रहे हैं। वहीं मीन राशि में राहु के साथ मंगल की युति भी बन रही है। यह स्थितियां किन राशि वालों के लिए मंगल करेंगी और किनका आज हम आपको बताएंगे।

इन चार राशिवालों के लिए शुभ साबित होगा संयोग

मंगल प्रायः मेष, वृश्चिक, कर्क और सिंह राशि व लग्न वाले लोगों के लिए पॉजिटिव रहने वाला ग्रह है। अब से 40 दिनों तक इन राशि के लोगों के पर हनुमान जी की कृपा बनी रहेगी। इन लग्न और राशि के लोग हनुमान जन्मोत्सव पर हनुमान जी की आराधना करें, घर पर प्रतिमा हो तो उन पर सिंदूर का चोला चढ़ाएं, हनुमान चालीसा का पाठ कर उनकी आरती करें ताकि उनकी कृपा प्राप्त हो। इसके साथ ही बताई गई राशि के लोग पर्सनालिटी डेवलप करने की दिशा में परिश्रम बढ़ाएं। वे लोगों से मेलजोल बढ़ाएं, अच्छी किताबें पढ़ें, ज्ञानी लोगों के सानिध्य में ज्यादा समय व्यतीत करें। मंगल की ऊर्जा को पॉजिटिव कार्यों में लगाते हुए क्रोध करने से बचना चाहिए।

Latest News

Anil Ambani: रिलायंस इंफ्रा में 3 हजार करोड़ रुपये की इक्विटी निवेश

. एक शेयर के एक हिस्से के लिए. यह किया जाएगा. इसमें से 1,104 करोड़ रुपये का निवेश रिलायंस...

More Articles Like This