Thursday, January 22, 2026

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिकनीपाली में प्रसव के लिए तड़पती रही महिला, रात में चौकीदार के सहारे अस्पताल……

Must Read

करतला :- विकास खण्ड करतला के वनांचल क्षेत्र के ग्राम चिकनीपाली में कहने के लिए चौबीस घंटा प्रसव की सुविधा और आपातकालीन सेवा है लेकिन यह केवल कागजों और पोस्टरों तक ही सिमीत है!

 

आज देर रात नौ दस बजे दरमियान चिकनीपाली निवासी भोला साहू के बहू को प्रसव पीड़ा शुरू हो गया जिसे परिजन प्रसव के लिए चिकनीपाली प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले आये अस्पताल में केवल चौकीदार ही उपस्थित था

महिला की प्रसव पीड़ा को देखते हुए परिजनों और चौकीदार द्वारा नर्सों डाक्टर को फोन लगाया गया लेकिन किसी उनका जवाब नहीं दिया अंततः बीएमओ करतला से बात होने पर उनके द्वारा ढ़ोढ़ातराई के एनएम को देर रात दो बजे के लगभग भेजा गया उसके द्वारा सुबह पांच छ: बजे महिला का सफल प्रसव करवाया गया फिलहाल जच्चा बच्चा स्वास्थ हैं!

प्राथमिक स्वास्थ केंद्र चिकनीपाली को स्वास्थ सुविधा के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला हुआ है लेकिन यह खबर ग्रामीण क्षेत्रों की स्वास्थ्य सुविधा की पोल खोल कर रख दी है खासकर रात के समय में क्षेत्र के लोगों को प्राथमिक आपातकालीन सुविधा का नहीं मिल पाना शासन प्रशासन लाचारी और जिम्मेदार लोगों की उदासीनता और कर्तव्य विहीन कार्यशैली को प्रमाणित कर रहा है!

    Latest News

    Heartbreaking Incident In CG : बंदर ने मां की गोद से 15 दिन की मासूम छीनी, कुएं में फेंका; डायपर की वजह से बची...

    जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के सिवनी गांव में एक बेहद हृदयविदारक और सनसनीखेज घटना सामने आई है, जिसने...

    More Articles Like This