Getting your Trinity Audio player ready...
|
गेवरा – दीपका को कुसमुंडा – कोरबा से जोड़ने वाली मुख्य सड़क इन दिनों हादसों की सड़क बन गई है, दरअसल कुचेना एनटीपीसी पुल के नीचे डामरीकरण सड़क को उखाड़ कर नई रेल पटरी बिछाई गई है, ये पटरिया पहले बिछी पटरियों के अपेक्षा अधिक ऊंचाई पर बिछाई गई है,जिस वजह से लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है,यहां रेल पटरी से पूर्व कीचड़ और जिक जैक मोड से निकल कर जैसे ही वाहन के पहिए रेल पटरियों पर पड़ते है फिसलने लगते है,जिससे लोग गिर रहे हैं और उन्हें गंभीर चोटे आ रही है।
आज मंगलवार की सुबह भी गेवरा क्षेत्र से एक महिला अपने स्कूटी वाहन से बच्ची को कुसमुंडा केंद्रीय विद्यालय छोड़ने आ रही थी,जो इसी कुचेना एनटीपीसी पुल के नीचे पटरियों में फिसल कर गिर गई,जिससे उनका एक हाथ फ्रेक्चर हो गया,वहीं छोटी बच्ची को भी चोट आई है। मौके से गुजर रहे लोगों ने स्कूटी वाहन को रेल पटरियों से हटाया,महिला और बच्ची भी सड़क के एक किनारे बैठी,परिजनों को सूचना दी गई,जिस पर परिजन मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल ले जाया गया। ये मामला कुछ जागरूक लोग देखे तो मीडिया को सूचना दे दिए,जबकि ऐसी घटना यहां रोज हो रही है,लोग इसी तरह से रेल पटरियों में फिसल कर गिर रहे है,घायल हो रहे हैं। हां शायद मर नही रहे इसलिए जिम्मेदारों की नींद नहीं टूट रही।
इन सबकी वजह रेल्वे विभाग है,क्योंकि रेल्वे द्वारा यहां वैकल्पिक मार्ग जो की अंडर ब्रिज के रूप में बन रहा है,उसे पूर्ण किए बिना चालू सड़क को उखाड़ दिया गया,फिर वहीं पर रेल की पटरियां ऊंचाई के साथ बिछा दी गई,अब लोगों के पास वैकल्पिक मार्ग नही होने की वजह से इसी रेल पटरी को पार कर आवाजाही करना पड़ रहा है। जिससे इस तरह के लगातार हादसे हो रहे हैं