बाहर सो रहे परिवार पर पलटा बालू लदा ट्रक.. आठ की मौत.. हादसे में सिर्फ बच्ची बची

Must Read

A truck loaded with sand overturned on a family sleeping outside

हरदोई। मल्लावां कोतवाली क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत हो गई। एक बच्ची घायल हुई है। हादसा उन्नाव मार्ग पर चुंगी नंबर दो के पास हुआ, जिसमें बालू लदा ट्रक झोपड़ी के बाहर सड़क किनारे सो रहे परिवार पर पलट गया। करीब साढ़े तीन घंटे की मशक्कत के बाद बालू हटाकर शव निकाले जा सके। पुलिस ने ट्रक चालक और हेल्पर को गिरफ्तार कर लिया है। ट्रक जब्त कर लिया गया है।

मल्लावां में उन्नाव मार्ग पर मोहिउद्दीनपुर में नट बिरादरी के लोग सड़क किनारे झोपड़ी बनाकर कई दशक से रह रहे हैं। इन्हीं में से अवधेश उर्फ बल्ला (45), पत्नी सुधा उर्फ मुंडी (42), पुत्री सुनैना ( 11 ) राधारानी उर्फ लल्ला (5), बुद्ध (4), हीरो ( 22 ) और हीरो का पति बिलग्राम कस्बे के मोहल्ला कासूपेट निवासी करन ( 24 ), उसका पुत्र बिहारी उर्फ कोमल (5) व पुत्री बिट्टू (4) मंगलवार रात भीषण गर्मी होने के कारण झोपड़ी के बाहर सोए थे।

रात करीब डेढ़ बजे कानपुर की तरफ से आया बालू लदा ट्रक स्पीड ब्रेकर से गुजरते समय अनियंत्रित होकर सड़क किनारे सो रहे लोगों पर पलट गया। पुलिस को हादसे की जानकारी देने के साथ ही पड़ोस के लोग हाथों से ही बालू हटाने लगे। बाद में जेसीबी मंगवाई गई। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बालू के नीचे लोगों के दबे होने के कारण धीरे-धीरे बालू हटाया गया। सुबह पांच बजे ट्रक व बालू हटाया जा सका। इसके नीचे दबे लोगों में सिर्फ चार साल की बिट्टू ही जीवित मिली। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है।

Latest News

Anil Ambani: रिलायंस इंफ्रा में 3 हजार करोड़ रुपये की इक्विटी निवेश

. एक शेयर के एक हिस्से के लिए. यह किया जाएगा. इसमें से 1,104 करोड़ रुपये का निवेश रिलायंस...

More Articles Like This