यहां के वन मंडल में 60 से ज्यादा हाथियों के दल ने डाला डेरा, ग्रामीण दहशत में

Must Read

A team of more than 60 elephants encamped in the forest division here, villagers in panic

रायगढ़ और धरमजयगढ़ वन मंडल में 60 से ज्यादा हाथियों के दल ने डेरा डाल रखा है। केवल धरमजयगढ़ वन मंडल में ही 55 हाथियों का दल विचरण कर रहा है, जिसमें 13 नर, 26 मादा और 16 शावक शामिल हैं। वन विभाग ने ग्रामीणों को हाथियों को लेकर अलर्ट जारी किया है और जंगल की ओर जाने की मनाही की है।

ये जंगली हाथी छाल के लोटान, कीदा, बोजिया, छाल, बनहर, बेहरामार, पुरूंगा और धरमजयगढ़ के कोयलार राजा जंगल में, तराईमार, नागदरहा और क्रोंधा में विचरण कर रहे हैं। रायगढ़ जिला चारों ओर से जंगलों से घिरा हुआ है, जो हाथियों के साथ-साथ अन्य वन्य प्राणियों के लिए भी अनुकूल है। खासतौर पर हाथियों का दल हमेशा यहां के गावों में उत्पात मचाता रहता है, जिसकी वजह से गांववालों में दहशत रहती है।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This