Monday, September 1, 2025

हंसी का तूफान! ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में नवजोत सिंह सिद्धू की खटैक स्टाइल वापसी, अर्चना पूरन सिंह रह गईं दंग

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

अगर आप सोच रहे थे कि हंसी के बादशाह और महारानी कब फिर से एक ही मंच पर नजर आएंगे, तो आपका इंतजार खत्म हो गया है। नेटफ्लिक्स लेकर आया है ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का तीसरा सीजन, जिसमें कपिल शर्मा, नवजोत सिंह सिद्धू और अर्चना पूरन सिंह की तिकड़ी एक बार फिर साथ दिखेगी। अब ये धमाकेदार कॉमेडी टीवी नहीं, बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 21 जून से दर्शकों को हंसाएगी।

पहले अकेले सिंहासन पर काबिज अर्चना पूरन सिंह के साथ इस बार नवजोत सिंह सिद्धू की शानदार वापसी हुई है। सिद्धू के शायराना अंदाज, ठहाकों और मजेदार चुटकियों के साथ कपिल शर्मा ने कहा कि यह शो अब दोगुनी मस्ती और दोगुनी हंसी लेकर आएगा। सिद्धू ने भी इस वापसी को ‘घर वापसी’ बताया और कहा कि यह शो सिर्फ हंसी नहीं, बल्कि इंसानियत का तोहफा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)


शो की क्लासिक केमिस्ट्री को और मजेदार बनाने के लिए इस बार सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा समेत कई और कॉमेडी के दिग्गज भी जुड़ेंगे। नेटफ्लिक्स के साथ अब यह शो सिर्फ भारत तक सीमित नहीं, बल्कि दुनियाभर के दर्शकों तक पहुंचेगा। सिद्धू की शायरी, अर्चना की हंसी और कपिल की पंचलाइन का कॉम्बो इंटरनेट पर धमाल मचाने वाला है।

Latest News

पवन सिंह ने अंजलि राघव से मांगी माफी, बोले- “गलत इरादा नहीं था”, एक्ट्रेस ने दिया चौंकाने वाला जवाब!

भोजपुरी जगत के पावर स्टार पवन सिंह एक बार फिर अपने विवादों की वजह से सुर्खियों में बने हुए...

More Articles Like This