थाना कोसीर पुलिस एवं ग्राम मचलाडीह महिला समूह द्वारा गांव में अवैध, जुआ, सट्टा, शराब जैसे बुराइयों के बारे में जन जागरूकता अभियान चलाई गई।
शराब जैसे सामाजिक बुराइयों से समाज में होने वाले दुष्प्रभाव तथा शराब पीने व बेचने के कारण गांव में अपराध घटना घटित होने की शंशाक बनी रहती है एवं इस प्रकार गांव में जन जागरूकता अभियान चलाया गया। उक्तकार्यक्रम में थाना से पहुंचे कोसीर थाना प्रभारी आर.एल.राठिया आरक्षक प्रदीप रात्रे, नारी शक्ति महिला समूह संगठन मचलाडीह पार्वती चौहान अध्यक्ष, पुखराज मानिकपुरी उपाध्यक्ष, सरपंच ओमलाल यादव जी, उपसरपंच कंतलाल यादव जी, मिलन महंत जी पत्रकार, टुकेश्वर मानिकपुरी जी जिला अध्यक्ष-सारंगढ़-बिलाईगढ़ सर्व समाज युवा महासंघ छत्तीसगढ़, भोजराज महंत जी अध्यक्ष माध्यमिक शाला मचलाडीह, मनीषा तुलसी महंत पंच, आनंद निषाद पंच, चंद्रकला सालिकराम पंच, धीरदास पूर्व पंच, डमरू यादव, बहारता दास, अशोक दास, प्रेम दास, सोहरन बरेठ, परदेशी निषाद, बाबूलाल निषाद, बद्री निषाद, ननकी महंत, सड़वा निषाद, फागुलाल निषाद, नरसिंह निषाद, प्रेम लाल निषाद, भगतराम निषाद, मंजीरहा निषाद, संध्या महंत, त्रिवेणी मानिकपुरी, रूखमणी मानिकपुरी, कांति मानिकपुरी, गीता बाई, लता निषाद, भवरमती, चंद्रमा, कमलेश्वरी यादव, सुचित्रा महंत, विजयमती, सरस्वती मानिकपुरी,लक्ष्मीन निषाद, नेहा, रथबाई, मोहन बाई, राजकुमारी, भुनेश्वरी, सुमित, प्रभात, गजेंद्र मानिकपुरी, आगमनमती, इस कार्यक्रम में पंच सरपंच गांव के वरिष्ठ नागरिकगढ़ एवं समस्त ग्रामवासियों का विशेष योगदान रहा।