मतदाता सूची की अंतिम प्रकाशन को लेकर राजनीतिक दलों के साथ रखी गई थी बैठक

Must Read

मतदाता सूची की अंतिम प्रकाशन को लेकर राजनीतिक दलों के साथ रखी गई थी बैठक

-प्रेसवार्ता का भी हुआ आयोजन

सूरजपुर- फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण – 2024 अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 के संदर्भ में आज मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किये जाने के संबंध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक व उसके पश्चात प्रेस कॉन्फ्रेंस संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में रखी गई थी। जिसमें कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  रोहित व्यास के द्वारा उपस्थित जनों को मतदाता सूची के संबंध में आवश्यक जानकारी मुहैया कराई। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता 01 जनवरी के तहत मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन आज जिले के सभी मतदान केन्द्रों में किया गया है।

सूरजपुर जिले में 01 पूर्ण एवं 03 विधानसभा आंशिक है इस प्रकार सूरजपुर जिले में 04 विधानसभा क्षेत्र क्रमशः 04 प्रेमनगर (275 मतदान केन्द्र), 05 भटगांव ( 300 मत केन्द्र सूरजपुर जिले एवं 06 मतदान केन्द्र सरगुजा जिले के ) एवं 06 प्रतापपुर ( 152 मतदान केन्द्र सूरजपुर जिले के एवं 144 मतदान केन्द्र बलरामपुर – रामानुजगंज के ) है तथा विधानसभा क्षेत्र 10 अम्बिकापुर के एक मतदान केंद्र ( 03 गेतरा ) सूरजपुर जिले में शामिल है। इसके साथ ही उपस्थित जनों को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत प्राप्त फॉर्म, ई.पी. रेशियो व जेण्डर रेशियो, 18 से 19 वर्ष, 80 प्लस व दिव्यांग मतदाताओं की जानकारी और स्वीप कार्यक्रम से अवगत कराया गया।

इस अवसर पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि व सदस्य, पत्रकार बंधु, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका वर्मा व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This