चलती कार में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे कारोबारी

Must Read

चलती कार में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे कारोबारी

रायपुर। रायपुर में चलती कार और एक बिजली के खंभे में आग लग गई। पहला मामला सदर बाजार का है, तो दूसरा मामला तेलीबांधा के पास मरीन ड्राइव का है। हालांकि इन दोनों ही मामलो में किसी को शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचने की खबर नहीं है।

रायपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में कपड़ा कारोबारी संतोष माखीजा अपनी पत्नी के साथ कार से सदर बाजार किसी काम से आए हुए थे। काम निपटाकर वे घर जाने के लिए निकल रहे थे। कुछ दूर आगे बढ़ने के बाद कार से अचानक तेजी से धुआं उठने लगा । संतोष माखीजा कुछ समझ पाते तभी कार के बोनट से आग की लपटें तेजी से उठने लगीं। फौरन दोनों पति-पत्नी कार से निकलकर बाहर की ओर भागे। इस बीच कार के सामने के हिस्से में आग फैल गई। आसपास मौजूद लोगों ने फौरन पानी और फायर एक्सटिंगुइशर की मदद से आग पर काबू पाया। इस घटना में कार का एक हिस्सा बुरी तरह जल गया। हालांकि किसी को चोट नहीं आई है।

इसी तरह की घटना तेलीबांधा के पास मरीन ड्राइव में हुई। यहां सड़क के किनारे लगे बिजली के खंभे में शाम के वक्त चिंगारी उठी। फिर कुछ मिनटों में ही तारों में आग लग गई। कुछ ही पलों में खंभे से आग की लपटें उठने लगीं। आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस, फायर ब्रिगेड और बिजली कंपनी को जानकारी दी। करीब आधे घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया।

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This