Getting your Trinity Audio player ready...
|
बलरामपुर। जिले के ग्राम पंचायत विश्रामनगर अंतर्गत धनेशपुर में मंगलवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। लुत्ती जलाशय का बड़ा हिस्सा टूट जाने से नीचे बस्ती में पानी का सैलाब उतर आया। इस दौरान दो मकान चपेट में आ गए और एक ही परिवार के छह सदस्य सहित कुल सात लोग बह गए।
हादसे के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना पर कलेक्टर राजेंद्र कटारा और पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर प्रशासनिक अमले के साथ देर रात ही मौके पर पहुंच गए। रेस्क्यू ऑपरेशन सुबह से जारी है। अब तक तीन लोगों के शव बरामद किए गए हैं, जिनमें सास और दो बहुएं शामिल हैं। वहीं, तीन बच्चे और एक ग्रामीण अब भी लापता हैं, जिनकी तलाश ग्रामीणों और बचाव दल द्वारा की जा रही है।
गौरतलब है कि धनेशपुर स्थित इस जलाशय का निर्माण जल संसाधन विभाग द्वारा वर्ष 1980-81 में कराया गया था। जलाशय दो ओर से पहाड़ियों से घिरा है और एक ओर से नाले का पानी इसमें आता है। करीब 10-12 साल पहले इसमें सीपेज की समस्या आई थी, जिसके बाद मरम्मत का कार्य कराया गया था।
हादसे ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर मौजूद होकर बचाव कार्य में प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं।