उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन की उपस्थिति में इंटक के महामंत्री व सतगढ़ तंवर समाज के अध्यक्ष समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता भाजपा में हुए शामिल

Must Read

A large number of Congress leaders joined BJP in the presence of Industry Minister Lakhanlal Dewangan.

कोरबा। वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन के नेतृृत्व में शुक्रवार को इंटक के महामंत्री और कांग्रेस के प्रदेश सचिव नरेश देवांगन, कांग्रेसी नेता व सतगढ़ तंवर समाज के अध्यक्ष कुंवर राजवर्धन सिंह समेत अधिक संख्या भाजपा में शामिल हुए।

इंटक के महामंत्री व कांग्रेस के प्रदेश सचिव नरेश देवांगन, कांग्रेसी नेता व सतगढ़ तंवर समाज के अध्यक्ष कुंवर राजवर्धन सिंह, पूर्व पार्षद नगर निगम राजा गुप्ता, अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष रोहित राजवाडे़ छुरी के कांग्रेस पार्षद रामशरण साहू, राकेश प्रताप सिंह, इंजीनियर गजानंद भार्या, विजय कुमार अग्रवाल, प्रीतम देवांगन, प्रेम देवांगन, माखन देवांगन, जगन्नाथ देवांगन, सुक्खुराम देवांगन, भगत राम देवांगन, शिवचरण पटेल, आनंद चतुर्वेदी, आनंद देवांगन, तरूण देवांगन, परदेशी सोनी, लक्ष्मण देवंागन, विसम्भर यादव, लखन देवांगन व पाली तानाखार से जनपद सदस्य, मदन सिंह मरावी, पोंडी खुर्द के सरपंच मनेन्द्र सिंह, परला के सरपंच जवाहर सिंह, लमना के सरपंच नेल साय, चोटिया के सरपंच करमन सिंह, लाद के सरपंच लाल बहादूर सिंह, पचरा के सरपंच चंद्रभूषण सिंह, समेत अधिक संख्या में भाजपा में शामिल हुए।

पाली तानाखार में इस बार भाजपा जबरदस्त घेरा बंदी कर रही है। इससे पहले कांग्रेस के कई कदावर नेता व निर्वाचित जनप्रतिनिधि भाजपा में शामिल हो चुके है। तंवर समाज के अध्यक्ष कुंवर राजवर्धन सिंह के भाजपा में आने के बाद तानाखार में भाजपा की और भी मजबूत स्थिति हो गई हे। जिन चेहरों के आधार पर कांग्रेस तानाखार में चुनाव लड़ती थी उनमें से आधे से अधिक बडे चेहरे भाजपा में शामिल हो गये।

Latest News

20 लाख के 4 इनामी नक्सलियों ने किया समर्पण

संवाददात धीरज मेहरा. छत्तीसगढ़ दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में बस्तर आईजी सुंदर राज पी के नेतृत्व में चलाए जा रहे...

More Articles Like This