कोरबा में रामलला की प्राणप्रतिष्ठा के अवसर पर वृहद रूप से आयोजित होगा भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम, कलेक्टर ने तैयारियों के दिए निर्देश

Must Read

A large devotional cultural program will be organized in Korba on the occasion of the consecration of Ramlala.

कोरबा । श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर कोरबा जिले में जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर वृहद रूप से भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके आयोजन हेतु कलेक्टर अजीत वसंत ने वीसी के माध्यम से जनपद सीईओ को जनपद मुख्यालयों और ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। ग्राम पंचायत एवं जनपद स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को ससम्मान आमंत्रित किया जाए।
प्रत्येक विकासखण्ड के कम से कम एक प्रतिष्ठित मंदिर में दीप प्रज्जवलन, दीपदान एवं लाईटिंग की व्यवस्था की जाए। रामलला प्राण प्रतिष्ठा रामोत्सव के मद्देनजर जिले में भव्य रूप से भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम कोरबा शहर अंतर्गत राम जानकी मंदिर में संपन्न कराया जायेगा।
22 जनवरी को सुबह 9ः00 बजे से झांकी एवं भजन मंडली द्वारा लगातार भजन कीर्तन प्रस्तुत किया जाएगा। मंदिर प्रांगण में मंच पर मानस मंडलियों द्वारा रामचरितमानस का गायन किया जाएगा, रात्रि में मंदिर के चारों ओर दीप प्रज्ज्वलन के साथ अन्य गतिविधियां भी कराई जाएगी।
जनपद मुख्यालय स्तर पर कोरबा जनपद अंतर्गत राम मंदिर रजगामार में सुबह 10 बजे से करतला विकासखण्ड में छातापाठ मंदिर में 02 बजे से, कटघोरा विकासखण्ड के कन्हैया भाटा मंदिर सलोरा ‘ख’ में, पाली विकासखण्ड के शिव मंदिर पाली में दोपहर 12 बजे से तथा पोड़ी-उपरोड़ा विकासखण्ड के राम जानकारी मंदिर चकचकवा पहाड़ ग्राम पंचायत रामपुर में प्रातः 11 बजे से रामायण मानस मण्डली द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This