Getting your Trinity Audio player ready...
|
कोरबा। जिले के बालको थाना क्षेत्र में करैत सांप ने एक ही परिवार के तीन सदस्यों को डस लिया, जिससे पिता और बेटे की मौत हो गई, जबकि मां की हालत गंभीर बनी हुई है। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में एंटी-स्नेक वेनम न होने और समय पर इलाज न मिलने के कारण यह त्रासदी हुई।
20 सितंबर 2025 राशिफल: मेष-वृषभ को मिलेगा लाभ, सिंह-कन्या का दिन रहेगा शुभ
जानकारी के अनुसार, चूड़ामणि भारद्वाज (52) बालको प्लांट में कार्यरत थे। वह अपनी पत्नी रजनी (41) और 10 वर्षीय बेटे प्रिंस के साथ दर्री थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर में रहते थे। शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे चूड़ामणि को सांप ने डस लिया। इसे केवल कीड़ा समझकर उन्होंने सो जाना जारी रखा। बाद में जब बेटे को सांप ने डस लिया, तो वह रोते हुए जाग गया।
इसके बाद पति-पत्नी भी उठे और उसी दौरान कम्बल में छिपा सांप मां रजनी को भी डस गया। परिजनों ने तुरंत मदद के लिए बाहर सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजन तीनों को गोपालपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए।
चूड़ामणि के भाई द्वारिका भारद्वाज का आरोप है कि आधे घंटे तक आवाज लगाने के बावजूद ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी बाहर आई और इंजेक्शन न होने का हवाला देकर इलाज करने से इनकार कर दिया। इसके बाद पीड़ितों को ऑटो से जिला मेडिकल अस्पताल ले जाया गया।