|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
मैहर/मध्यप्रदेश : क्रांतिकारी बिरसा मुंडा जयंती पर एससी-एसटी-ओबीसी महासभा द्वारा भव्य विशाल सभा का किया जा रहा है आयोजन आगामी 15 नवम्बर 2025 को भगवान बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर एससी-एसटी-ओबीसी समाज द्वारा मैहर में एक विशाल सभा एवं भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन क्रांतिकारी बिरसा मुंडा जी की स्मृति में किया जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन स्थान – पुरानी नगर पालिका के पीछे पंजाबी गुरुद्वारा के सामने परिसर मैहर में किया जाएगा, जिसमें समाज के वरिष्ठजन, सामाजिक कार्यकर्ता एवं बुद्धिजीवी बड़ी संख्या में शामिल होंगे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. मिलिंद धावड़े जेएनयू नई दिल्ली रहेंगे, जबकि विशेष अतिथि के रूप में कई सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। आयोजन को सफल बनाने हेतु तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।
इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक जिला पंचायत सदस्य देवदत्त सोनी ने लोगों से आग्रह किया है कि एससी एसटी ओबीसी महासभा के लोग भारी संख्या पर उपस्थित होकर भगवान विरसा मुंडा जी की जयंती पर आयोजित विशाल जनसभा सभा को सफल बनाए पूर्व जिला पंचायत सदस्य एडवोकेट कमल सिंह मरकाम, वरिष्ठ समाजसेवी बद्री कुशवाहा, मुलई चौधरी, वीरेंद्र सिंह पटेल, शारदा लाल कुशवाहा, नरेश कुशवाहा, गुलाब सिंह एवं प्रह्लाद सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।
यह कार्यक्रम समाज की एकता, संघर्ष और बिरसा मुंडा जी के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। समाज में इस आयोजन को लेकर उत्साह और उमंग का माहौल है

