Friday, December 5, 2025

पुरैना इलाके में गुरुवार शाम हुआ दिल दहला देने वाला वारदात ‘भाई ने भाई की हसिया से कर दी हत्या, पत्नी भी हिरासत में

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

भिलाई। शहर के पुरैना इलाके में गुरुवार शाम एक पारिवारिक विवाद ने भयावह रूप ले लिया, जब छोटे भाई मुकेश निर्मलकर (43) ने अपने बड़े भाई राजू निर्मलकर (45) की हसिया से मारकर हत्या कर दी। स्थानीय लोगों और पुलिस के अनुसार, दोनों भाइयों के बीच सुबह से ही किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था, जो धीरे-धीरे बढ़ता गया और शाम तक खतरनाक झगड़े में बदल गया।

गुस्से में उठाया हसिया, बड़े भाई पर कर दिया हमला

पुलिस जांच में सामने आया कि घटनास्थल पर गुस्से में आए मुकेश ने हसिया उठाकर राजू पर वार कर दिया। वार इतना गंभीर था कि राजू की मौके पर ही मौत हो गई।

पत्नी ने थमाया था हसिया, पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया

जांच के शुरुआती चरण में खुलासा हुआ है कि घटना के दौरान मुकेश की पत्नी भी मौजूद थी और उसने ही अपने पति को हसिया थमाया था। पुलिस ने घटना में भूमिका की जांच के चलते पति-पत्नी दोनों को हिरासत में ले लिया है।

इलाके में फैली दहशत, पुलिस कर रही पूछताछ

वारदात की खबर फैलते ही पुरैना क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पड़ोसियों ने बताया कि दोनों भाइयों में पहले भी विवाद होते रहते थे, लेकिन इस बार मामला मारपीट से आगे बढ़ गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की जांच शुरू कर दी है।

Latest News

Jewelery Shop Attack : करोड़ों की लूट की आशंका लूटे गए जेवर और नकदी का आकलन जारी

Jewelery Shop Attack , सुकमा (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले सुकमा में गुरुवार (4 दिसंबर 2025) देर शाम...

More Articles Like This