Tuesday, January 27, 2026

History Sheeter Reached The Police Station : सुप्रीम कोर्ट की रोक के बीच थाने पहुंचा हिस्ट्रीशीटर, पुलिस ने की गहन पूछताछ

Must Read

रायपुर। राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती थाना में कुख्यात हिस्ट्रीशीटर रोहित सिंह तोमर से पुलिस की पूछताछ लगातार जारी है। मिली जानकारी के अनुसार रोहित सिंह तोमर आज स्वयं थाने पहुंचा, जहां पुलिस उससे विभिन्न मामलों को लेकर पूछताछ कर रही है।

बताया जा रहा है कि आरोपी की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाई गई है, इसी वजह से पुलिस उसे हिरासत में नहीं ले सकी है। हालांकि, जांच के दायरे में रखते हुए उससे पुराने मामलों से जुड़ी जानकारी जुटाई जा रही है।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार रोहित सिंह तोमर के खिलाफ पिछले वर्ष तेलीबांधा, पुरानी बस्ती समेत कई थानों में आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें मारपीट, धमकी और अन्य संगीन अपराध शामिल बताए जा रहे हैं।

फिलहाल पुलिस आरोपी से जुड़े सभी मामलों की कड़ियों को जोड़ने में जुटी हुई है और कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है। थाने परिसर में सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है।

    Latest News

    अंबेडकर शिक्षा निकेतन इंग्लिश मीडियम स्कूल बसदेई मे मनाया गया 77 वा गणतंत्र दिवस

    ग्राम पंचायत बसदेई स्थित अंबेडकर शिक्षा निकेतन इंग्लिश मीडियम स्कूल में आज राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर गरिमामय ढंग...

    More Articles Like This