एक साथ विचरण करता दिखा 45 हाथियों का दल, नेशनल हाईवे पर घंटो बाधित रहा अवागमन

Must Read

A herd of 45 elephants was seen roaming together, traffic was disrupted for hours on the National Highway

छत्तीसगढ़ में कोरबा के कटघोरा वनमंडल में हाथियों की फिर वापसी हो गई है। इसके चलते वन विभाग की मुश्किलें बढ़ गई हैं। वनमंडल के अलग अलग इलाकों में करीब 45 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। इस दौरान चोटिया के पास नेशनल हाईवे पर 17 हाथियों का दल पहुचं गया जिससे मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। घंटो तक अवागमन बाधित रहा। इसके बाद हाथी खुद ही वहां से निकल गए।

कटघोरा वनमंडल के चोटिया के पास 17 हाथियों के दल को विचरण करते हुए देखा गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर हाथियों की मौजूदगी के कारण घंटो तक मार्ग पर अवागमन बंद रहा। जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। हाथियों की मौजूदगी से दहशत का माहौल बन गया। जानकारी मिलते ही वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे और हाथियों को जंगल के भीतर खदेड़ने के प्रयास में जुट गए।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This