रायगढ़। छत्तीसगढ़ में पहली बार हाथियों का सबसे बड़ा झुंड नजर आया है. धर्मजयगढ़ वन मंडल में 152 हाथियों का विशाल झुंड एक साथ देखा गया है. ये झुंड ग्राम हाटी से सिथरा मुख्य मार्ग पर पहुंचा है और फिलहाल रेल कॉरिडोर के पास मौजूद है. इस झुंड में छोटे-छोटे हाथी शावक भी शामिल हैं. इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें छोटे से लेकर दंतैल हाथी तक सभी नजर आ रहे हैं.
वन विभाग की टीम ने इसकी पुष्टि की है और सड़क पर आवागमन करने वाले लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है., क्योंकि हाथी अप्रत्याशित तरीके से हरकत कर सकते हैं, जिससे किसी भी दुर्घटना की संभावना है.
बता दें कि गुरुवार को इसी झुंड में से एक शावक हाथी का शव तालाब में मिला था. मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन वन विभाग मामले की जांच में जुटा हुआ है.