हाथियों के दल ने किसानो की फसलों को किया बर्बाद, वन विभाग हाथियों की निगरानी में जुटा

Must Read

A group of elephants destroyed farmers’ crops, the forest department started monitoring the elephants.

कोरबा। वनमंडल कटघोरा के पसान रेंज के सेमरहा सर्किल अंतर्गत हरदेवा, सेमरहा व गाड़ागोड़ा में 10 किसानों की फसल को रौंदकर तीन हाथियों का दल बनिया पहुंच गया। हाथियों के इस दल को आज सुबह यहां के जंगल में विचरण करते हुए देखा गया।

तत्पश्चात् इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को दी गई जिस पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचकर हाथियों की निगरानी में जुट गया है। बनिया व आसपास के गांवों में मुनाद करा दी गई है। 46 हाथियों का दल अभी भी केंदई रेंज के कोरबी सर्किल अंतर्गत लालपुर- कापानवापारा में डेरा डाले हुए हैं। हाथियों का दल फिलहाल शांत है। क्षेत्र में फसलों को मामूली नुकसान करने के अलावा कोई बड़ा नुकसान नहीं पहुंचाया है। वन अमला द्वारा क्षेत्र में बड़ी संख्या में विचरणरत हाथियों की सतत निगरानी की जा रही है।

इधर कोरबा वनमंडल के कुदमुरा रेंज के गीतकुआरी ने सक्रिय तीन हाथियों ने बीती रात धरमजयगढ़ परिक्षेत्र का रूख कर लिया है। जबकि कुदमुरा के जंगल में एक लोनर हाथी अभी भी विचरण कर रहा है। हाथी ने उत्पात मचाते हुए धान की फसल को रौंद दिया है।

Latest News

लोहारीडीह कांड : दुर्ग जेल में बंद महिलाओं से मिलने पहुंचे गृहमंत्री विजय शर्मा

दुर्ग. गृह मंत्री विजय शर्मा केंद्रीय जेल दुर्ग में बंद कवर्धा मामले के आरोपियों से मुलाकात करने पहुंचे हैं....

More Articles Like This