बिरसा मुंडा की जयंती के उपलक्ष्य पर निकली भव्य महारेली, बड़ी संख्या ने लोग हुए शामिल

Must Read

A grand rally took place on the occasion of the birth anniversary of Birsa Munda

नागपूर- बिरसा मुंडा जयंती के १४८ जयंती अवसर पर बिरसा मुंडा युथ फोर्स, द्वारा गिट्टीखदान आदिवासी नगर, से भव्य महारेली निकाली गई.

इस महारैली में क्रांतीसुर्य बिरसा मुंडा की आकर्षक झांकी गोंडी लोकनृत्य शामिल किया , झांकियां में बिरसा मुंडा. राणी दुर्गावती. बक्त बुलंदशहा . कुंवारा भीवसेन, आदी झांकियां का समावेश था . महारॅली आदिवासी नगर बोरगांव से निकलकर गिट्टीखदान , मनजीदाना कॉलोनी, कटी नगर , फ्रेंड्स कॉलनी मे रैली का स्वागत विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा एवं संबोधि बौद्ध विहार द्वारा भव्य स्वागत किया गया रॅली का समापन आदिवासी नगर में किया गया।पश्चात महाप्रसाद वितरित किया गया. प्रमुख अतिथियों के हाथों बिरसा मुंडा की प्रतिमा की पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया इस अवसर पर पश्चिम नागपूर के विधायक विकास ठाकरे, आदिवासी विकास विभाग के अपर आयुक्त रविंद्र ठाकरे, समाजसेवक नरेश बरडे , नरेंद्र जिचकार ,शशिकांत बोदड, राजा बैग हरीश ग्वालबंसी,, राजे वीरेंद्रशाह ऊईके,रमेश चोपडे, डॉक्टर वैशाली चोपडे ऋषि कारुंडे ,ईश्वर बर्डे, घनश्याम मांगे ,भैया चौबे, विनोद दादा मसराम , तुलसीदादा मसराम, आदि प्रमुखता से उपस्थित थे, रैली का सफल आयोजन बिरसा मुंडा यूथ फोर्स के दुर्गेश कौरत्ती, लहू सडमाके, प्रफुल्ल धुर्वे, सुनेश कूडमेथे, कुंदन शडमाके , निहाल वरखडे, बंटी मडावी, कुणाल सडमाके, अमोल धुर्वे, महेंद्र धुर्वे, विवेक कूलमेथे, राहुल शडमाके, सिवान वरखडे, साहिल उईके, प्रफुल्ल कूलमेथे, शुभम ऊईके आदि ने प्रयास किया.

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This