Getting your Trinity Audio player ready...
|
कोरबा :- नगर निगम कोरबा के मुड़ापार मुख्य मार्ग से कैरियर पब्लिक स्कूल जाने वाले रास्ते पर इन दिनों शासकीय जमीन पर कब्जा करने के लिए अवैध कब्जा धारियों का मेला लगा हुआ है! अवैध कब्जा धारियों द्वारा लगे हरे भरे पेड़ों को एक एक करके काटा जा रहा है फिर पुराने साड़ी कपड़ा और ग्रीन नेट लगाकर शासकीय जमीन पर अवैध निर्माण किया करते हुए मकान और दुकान बनाया जा रहा है!
शासकीय जमीन पर हो रहे अवैध कब्जा को लेकर नगर निगम आयुक्त, नजूल शाखा प्रभारी और एसईसीएल महाप्रबंधक कोरबा से शिकायत किया गया है लेकिन जिम्मेदार विभाग अपनी कर्तव्यनिष्ठा को भूल गए हैं जिससे हरे भरे पेड़ कट रहें हैं और शासकीय जमीन पर दिन ब दिन अवैध कब्जा होता जा रहा है जिम्मेदार विभाग की कार्यशैली को देखकर लगता है अभी वे कुम्भकर्णी नींद में है