बांग्लादेशी सांसद की हत्या के लिए दोस्त ने दी थी पांच करोड़ की सुपारी.. CID ने शुरुआती जांच के बाद किया दावा

Must Read

A friend had given a betel nut worth Rs 5 crore for the murder of a Bangladeshi MP.

कोलकाता। बांग्लादेश की सत्तारूढ़ अवामी लीग पार्टी के सांसद अनवारुल अजीम अनवर के अमेरिकी दोस्त ने ही उनकी हत्या के लिए पांच करोड़ रुपये की सुपारी दी थी। बंगाल सीआईडी के वरिष्ठ अधिकारी ने शुरुआती जांच के आधार पर बृहस्पतिवार को यह दावा किया। 13 मई को कोलकाता से लापता हुए अनवर की हत्या के मामले में बांग्लादेश की पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

सीआईडी अधिकारी ने बताया, यह एक सुनियोजित हत्या थी। सांसद के एक पुराने मित्र ने उन्हें मारने के लिए भारी रकम भुगतान किया । अवामी लीग के सांसद का दोस्त अमेरिका में रहता है और उसके पास कोलकाता में एक फ्लैट है। शव अब तक बरामद नहीं सीआईडी के आईजी अखिलेश चतुर्वेदी ने बताया था कि पुलिस के पास अनवर की हत्या को लेकर विश्वसनीय इनपुट थे, लेकिन उनका शव अब तक बरामद नहीं हुआ है। सांसद अनवर इलाज कराने के लिए 12 मई को कोलकाता पहुंचे थे। बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां ने उनकी हत्या की पुष्टि की थी।

Latest News

Anil Ambani: रिलायंस इंफ्रा में 3 हजार करोड़ रुपये की इक्विटी निवेश

. एक शेयर के एक हिस्से के लिए. यह किया जाएगा. इसमें से 1,104 करोड़ रुपये का निवेश रिलायंस...

More Articles Like This