Sunday, October 19, 2025

नीलकंठ कंपनी में नौकरी मांगने गए भूविस्थापित किसान की महिला बाउंसरों से पिटाई, आक्रोशित ग्रामीणों में रोष

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

कुसमुंडा (कोरबा), 11 अक्टूबर:
एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र के चंद्रनगर गांव के भूविस्थापित किसान समीर पटेल के साथ नीलकंठ आउटसोर्सिंग कंपनी में मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, समीर पटेल पिछले एक साल से कंपनी में नौकरी की मांग को लेकर लगातार प्रयासरत थे। लेकिन जब वे शुक्रवार को कंपनी के एचआर मुकेश सिंह से मिलने पहुंचे, तो उनसे बातचीत के बजाय सुरक्षा के नाम पर तैनात महिला बाउंसरों ने उनके साथ मारपीट की।

ग्रामीणों का आरोप है कि कंपनी द्वारा जानबूझकर स्थानीय भूविस्थापितों को रोजगार से वंचित किया जा रहा है और जब वे अपना हक मांगने आते हैं, तो उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया जाता है। महिला बाउंसरों की तैनाती को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं कि क्या कंपनी अपनी जवाबदेही से बचने के लिए डर और दमन का माहौल बना रही है।

घटना के बाद चंद्रनगर सहित आसपास के क्षेत्रों में भारी आक्रोश देखा गया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई और समीर पटेल को जल्द रोजगार नहीं दिया गया, तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे।

प्रशासन की चुप्पी भी सवालों के घेरे में
घटना के बाद अब तक स्थानीय प्रशासन या पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इससे ग्रामीणों का गुस्सा और बढ़ गया है। प्रभावित परिवारों का कहना है कि जब तक भूविस्थापितों को उनका अधिकार नहीं मिलेगा, वे चुप नहीं बैठेंगे।

Latest News

Accused Absconding: थाने के अंदर से भागा कैदी, उरला पुलिस की लापरवाही उजागर

Accused Absconding रायपुर | 18 अक्टूबर 2025| छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है,...

More Articles Like This