Friday, August 1, 2025

रायपुर में सनकी युवक का हमला, खाना बना रही महिलाओं पर फेंके सामान, लोगों ने की जमकर पिटाई

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

रायपुर, 28 जुलाई 2025 – राजधानी रायपुर के बुढ़ातालाब गार्डन के सामने सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक ने अचानक खाना बना रही महिलाओं पर हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक बिना किसी कारण के अचानक महिलाओं के पास पहुंचा और उनके पास रखा सामान फेंकने लगा। इसके साथ ही उसने महिलाओं को धक्का देने की भी कोशिश की।

महिलाओं की चीख-पुकार सुनकर मौके पर मौजूद लोग तुरंत वहां पहुंचे और आरोपी युवक को पकड़ लिया। गुस्साए लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आ गई। मौके पर पहुंची पुलिस की 112 डायल टीम ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए घायल युवक को उपचार के लिए अंबेडकर अस्पताल (मेकाहारा) में भर्ती कराया।

घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया था, लेकिन पुलिस की तत्परता से स्थिति को संभाल लिया गया। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि उक्त युवक मानसिक रूप से असंतुलित प्रतीत होता है और पूर्व में भी उसे गार्डन के पास अजीब हरकतें करते हुए देखा गया है।

फिलहाल पुलिस युवक की पहचान और हमले के कारणों की जांच कर रही है। साथ ही चश्मदीदों से पूछताछ भी की जा रही है। हालांकि, घटना में किसी महिला को गंभीर चोट नहीं लगी है, लेकिन वे इस घटना से काफी सहम गई हैं।

Latest News

छत्तीसगढ़ के मेडिकल कॉलेजों में 125 सहायक प्राध्यापकों की सीधी भर्ती शुरू, CGPSC को भेजी गई मांग

रायपुर। छत्तीसगढ़ में चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र को मजबूत करने के लिए राज्य सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया...

More Articles Like This