स्कूल से घर लौट रहे छात्र को कार ने मारी टक्कर, छात्र की हुई मौत

Must Read

A car hit a student returning home from school, the student died

दुर्ग। शहर के पाटन थाना क्षेत्र में एक कार की टक्कर से स्कूटर सवार स्वामी आत्मानंद स्कूल के छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर इतनी तेज की कार और स्कूटर दोनों के परखच्चे उड़ गए। गंभीर रूप से घायल छात्र को पाटन पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से परिजनों में मातम पसर गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, पाटन थाना क्षेत्र के सिकोला गांव निवासी मालिक राम सपहा पिता विनेद प्रमोद सपहा (18वर्ष) पाटन में स्वामी आत्मानंद स्कूल का 12वीं का छात्र था। वो सोमवार दोपहर एक बजे के करीब पाटन से स्कूटर CG07BW4632 में पेट्रोल भरवाने के लिए कुबेर पेट्रोल पम्प पाटन गया था। वह पेट्रोल भरा कर वापस सिकोला की ओर जा रहा था। 200 मीटर आगे जाते ही मुख्य मार्ग में सिकोला की ओर आ रही कार CG04KU4239 के चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए स्कूटर को टक्कर मार दिया। दुर्घटना में मालिक राम को सिर व पैर में गंभीर चोटें आयीं। इससे अधिक खून निकल गया और वो वहीं सड़क पर बेहोश हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने दुर्घटना की सूचना पाटन पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पाटन पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने मालिक राम को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This