Sunday, October 19, 2025

पैट कमिंस की कप्तानी में बना बड़ा रिकॉर्ड, चुपचाप पीछे छोड़ा अनिल कुंबले को

IPL 2025 में पैट कमिंस की अगुवाई में सनराइजर्स हैदराबाद लीग स्टेज से आगे नहीं बढ़ सकी और प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई।

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

आईपीएल 2025 के 55वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने हुए। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर केवल 133 रन बनाए। इस मैच में SRH के कप्तान पैट कमिंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली के 3 बल्लेबाजों को आउट किया — और खास बात यह रही कि तीनों विकेट उन्होंने पावरप्ले के भीतर ही चटकाए। कमिंस IPL इतिहास में पावरप्ले में 3 विकेट लेने वाले पहले कप्तान बन गए हैं।

कमिंस ने पारी का आगाज़ करते हुए मैच की पहली ही गेंद पर करुण नायर को आउट किया। अपने दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर उन्होंने फाफ डु प्लेसिस को पवेलियन भेजा और फिर अपने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर अभिषेक पोरेल का विकेट झटका। उन्होंने 4 ओवर में केवल 19 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। दिल्ली की टीम पावरप्ले में ही 4 विकेट गंवाकर केवल 26 रन ही बना सकी।

कुंबले को पछाड़ा, नया रिकॉर्ड
इस प्रदर्शन के साथ पैट कमिंस ने बतौर कप्तान IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया। इस मैच से पहले कमिंस के नाम 28 विकेट थे, लेकिन 3 और विकेट जोड़ते ही उनका कुल आंकड़ा 31 हो गया, जबकि कुंबले ने कप्तानी करते हुए 30 विकेट लिए थे। IPL इतिहास में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा विकेट शेन वॉर्न के नाम हैं, जिन्होंने 54 पारियों में 57 विकेट चटकाए थे।

IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले कप्तान:

  • शेन वॉर्न – 57 विकेट
  • हार्दिक पांड्या – 35 विकेट
  • पैट कमिंस – 31 विकेट
  • अनिल कुंबले – 30 विकेट
  • आर अश्विन – 25 विकेट
  • जहीर खान – 20 विकेट
  • युवराज सिंह – 18 विकेट

बारिश ने SRH का खेल बिगाड़ा
कमिंस की घातक गेंदबाज़ी के चलते SRH ने दिल्ली को 133 रनों पर रोक दिया, लेकिन लक्ष्य का पीछा करने का मौका टीम को नहीं मिला। बारिश के चलते दूसरी पारी में एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी, जिससे मुकाबला बेनतीजा रहा और दोनों टीमों को 1-1 अंक मिला। इसी के साथ सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली तीसरी टीम बन गई।

क्या आप चाहेंगे कि मैं IPL 2025 के टॉप बॉलिंग परफॉर्मेंस पर एक इन्फोग्राफिक तैयार करूं?

Latest News

Virat-Rohit : वर्ल्ड कप 2027 में विराट और रोहित की संभावित उपस्थिति

 दिल्ली,17अक्टूबर : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आगाज 19 अक्टूबर से पर्थ में हो रहा है. इस...

More Articles Like This