Wednesday, January 21, 2026

500 रुपये की शर्त पड़ी भारी: यमुना में डूबने से दो भाइयों की मौत

Must Read

500 रुपये जीतने की एक मामूली शर्त ने दो सगे भाइयों की जान ले ली। यह दर्दनाक घटना दिल्ली के सोनिया विहार इलाके की है, जहां एक युवक ने अपने दोस्त के साथ 500 रुपये की शर्त लगाई कि वह यमुना नदी पार कर लेगा।

अर्थव्यवस्था के दावों पर सवाल, जनता को गुमराह करने का आरोप

पुलिस के मुताबिक, मंगलवार शाम को 20 वर्षीय यश अपने दोस्त के साथ यमुना नदी के पास गया था। वहां दोनों के बीच यह शर्त लगी। यश ने बिना सोचे-समझे यमुना में छलांग लगा दी। हालांकि, नदी में पानी का बहाव तेज होने के कारण वह संतुलन खो बैठा और डूबने लगा।

अपने भाई को डूबता देख 18 वर्षीय हरि तुरंत उसे बचाने के लिए नदी में कूद पड़ा। लेकिन तेज बहाव में दोनों भाई फंस गए और देखते ही देखते गहरे पानी में समा गए। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही सोनिया विहार थाना पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। गोताखोरों की मदद से दोनों भाइयों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

    Latest News

    *जगदगुरू शंकराचार्य को स्नान से रोकना भाजपा का हिन्दू विरोधी चरित्र – कांग्रेस*

    कांग्रेस ने प्रयागराज माघ मेले में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को शाही स्नान से रोके जाने और उनके साथ हुए...

    More Articles Like This