Monday, October 27, 2025

500 रुपये की शर्त पड़ी भारी: यमुना में डूबने से दो भाइयों की मौत

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

500 रुपये जीतने की एक मामूली शर्त ने दो सगे भाइयों की जान ले ली। यह दर्दनाक घटना दिल्ली के सोनिया विहार इलाके की है, जहां एक युवक ने अपने दोस्त के साथ 500 रुपये की शर्त लगाई कि वह यमुना नदी पार कर लेगा।

अर्थव्यवस्था के दावों पर सवाल, जनता को गुमराह करने का आरोप

पुलिस के मुताबिक, मंगलवार शाम को 20 वर्षीय यश अपने दोस्त के साथ यमुना नदी के पास गया था। वहां दोनों के बीच यह शर्त लगी। यश ने बिना सोचे-समझे यमुना में छलांग लगा दी। हालांकि, नदी में पानी का बहाव तेज होने के कारण वह संतुलन खो बैठा और डूबने लगा।

अपने भाई को डूबता देख 18 वर्षीय हरि तुरंत उसे बचाने के लिए नदी में कूद पड़ा। लेकिन तेज बहाव में दोनों भाई फंस गए और देखते ही देखते गहरे पानी में समा गए। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही सोनिया विहार थाना पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। गोताखोरों की मदद से दोनों भाइयों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Latest News

डूबते सूर्य को अर्ध्य देकर छठ महापर्व मनाया गया

कार्तिक मास में मनाए जाने वाले छठ महापर्व पूजा पूरे भारत वर्ष में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है,...

More Articles Like This