धरती को हरा-भरा बनाने के लिए शनिचरा डीह वासियों का एक सुंदर प्रयास.

Must Read

जांजगीर चांपा: देश दुनिया का हर एक आदमी जानता है कि वृक्षों की उनके जीवन में क्या महत्व है लेकिन इसके बाद भी सदियों से विकास के नाम पर हम सबसे ज्यादा नुकसान प्रकृति का ही करते हैं, पर अब हमें सचेत होना पड़ेगा और अपनी पृथ्वी की रक्षा के लिए वृक्षारोपण करने के काम में सभी को आगे आना पड़ेगा तभी हमारी वसुंधरा वनों से आच्छादित रहेगी

Manoj kashyap

 

शनिचरा डीह में किया गया वृक्षारोपण 

पश्चिम बंगाल विधानसभा में एंटी रेप बिल पास:पीड़ित कोमा में गई या मौत हुई तो दोषी को 10 दिन में फांसी होगी

जांजगीर चांपा जिले के ग्राम शनिचराड़ीह में किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मनोज कश्यप की अगुवाई में युवा संगठन के द्वारा 300 फलदार वृक्ष लगाए गए जिसमें गांव के सरपंच दिनेश मिरी,उपसरपंच रामलाल,सचिव प्रेम प्रकाश,सुरेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, दुर्गेश कुमार, वीरू ,छवि ,अशोक, कांति कुमार ,प्रकाश यादव, संतोष कुमार ,लव कुमार ,रोहित ,रामकुमार ,मुंशी परमेश्वर,बसंत, अरुण, व युवा साथियों वृक्ष लगाने में सहयोग किया साथ ही सभी ने पेड़ की देखरेख करने की जिम्मेदारी भी ली. इस वृक्षारोपण से गांव में शुद्ध वातावरण बना रहेगा साथ ही फलदार वृक्ष में फल लगने पर सभी ग्रामवासी को फल खाने को मिलेगा.

 

 

Latest News

सयुंक्त सचिव भारत सरकार एवं आकांक्षी जिला प्रभारी डॉ. शोभित जैन ने आकांक्षी ब्लॉक तोकापाल का किया भ्रमण

जगदलपुर, 21 सितम्बर 2024/ भारत सरकार खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव एवं आकांक्षी जिला प्रभारी अधिकारी...

More Articles Like This