कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरविंद नेताम ने पार्टी से दिया इस्तीफा

Must Read

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरविंद नेताम ने पार्टी से दिया इस्तीफा

रायपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरविंद नेताम ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने AICC और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को इस्तीफा पत्र भेजा है. बता दें कि अरविंद नेताम केंद्र में दो-दो बार मंत्री रह चुके हैं.

दरअसल अरविंद नेताम को अनुशासनहीनता के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी से नोटिस भी मिल चुका था। उन पर आरोप लगा था कि वे भानुप्रतापपुर विधानसभा चुनाव में सर्व आदिवासी समाज के प्रत्याशी के समर्थन में कांग्रेस के खिलाफ प्रचार में सहयोगी रहे। 9 फरवरी को जारी नोटिस के जवाब में अरविंद नेताम ने लिखा था कि सर्व आदिवासी समाज 20 वर्ष पुराना सामाजिक संगठन है। यह मेरे द्वारा बनाया गया संगठन नहीं है। मैंने चुनाव में समाज के प्रत्याशी के लिए प्रचार नहीं किया था।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This